Home राज्य फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी 25 जनवरी को जयपुर की एक दिवस यात्रा, मुख्यमंत्री शर्मा ने तैयारी का लिया जायजा

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी 25 जनवरी को जयपुर की एक दिवस यात्रा, मुख्यमंत्री शर्मा ने तैयारी का लिया जायजा

0

फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी है। स्वयं मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार को शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारीऔर मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद रहे।

फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में खरीदारी भी करेंगे और जयपुर के विश्व में प्रसिद्ध पर्यटकस्थल आमेर और जंतर-मंतर का भ्रमण करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी दोनो दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति दोपहर करीब सवा तीन बजे आमेर किला देखने जाएंगे। यहां से वे जंतर-मंतर देखने जाएंगे। जंतर-मंतर पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। इसके बार करीब एक से डेढ किलोमीटर का एक रोड शो होगा। रोड शो के बाद दोनो रामबाग जाएंगे। यहां भारत और फ्रांस के बीच एक समझौता किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज दिया जाएगा। रात्रि भोज के बाद गुरूवार रात्रि में ही दोनो का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here