नगरी विकास और स्वायत शासन विभाग संयुक्त शासन सचिव जुगल किशोर मीणा और स्वायत शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने एक संयुक्त आदेश बुधवार 24 जनवरी को जारी कर विभाग में लगे सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल हटाने के आदेश जारी किए हैं।
नगरी विकास और स्वास्थ्य शासन विभाग के आदेश में इस विभाग के अधीन प्रदेश की सभी संस्थाओं और निकायों को निर्देशित किया गया है कि उनमें लगे सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारियों को हटाकर पालना रिपोर्ट तत्काल भेजी जाए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भीस्वास्थ्य शासन विभाग के निदेशक नेसरकारीकार्यालय और निकायों में लगे सेवानिवृत कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी किए थे। उसकी अनुपालन नहीं होने के कारण यह दूसरे आदेश जारी करने पड़े हैं।