राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर पहुंचने पर उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मिश्र और मुख्यमंत्री शर्मा ने फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भाव भरा अभिनंदन किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर पहुंचे हैं। यहां आमेर किले पर उनका राजस्थानी तौर-तरीकों से स्वागत किया गया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर के जंतर-मंतर पर पहुँचे। वो यहां मैक्रों का स्वागत करेंगे। यहां से दोनों नेताओं ने रोड शो किया । इसके बाद इन्होंने हवा महल के सामने चाय पी। रामबाग होटल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी। मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएँगे।