Home राजनीति कार्यकर्ता अपना स्वंय का मूल्यांकन स्वंय करें, संगठन की ओर से मिले दायित्व को एकाग्रता से पूरा करें:भजनलाल शर्मा

कार्यकर्ता अपना स्वंय का मूल्यांकन स्वंय करें, संगठन की ओर से मिले दायित्व को एकाग्रता से पूरा करें:भजनलाल शर्मा

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के लिए सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता को जो दायित्व पार्टी की ओर से दिया जाता है उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करें। 

मुख्यमंत्री शर्मा भाजपा मुख्यालय पर आयोजित भाजपा के मीडिया कार्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में खुद को साबित करने के लिए तात्कालिक विषयों की जानकारी महत्वपूर्ण है वहीं कार्यकर्ता अपना स्वंय का मूल्यांकन स्वंय करें और जिम्मेदारी का निर्वहन एकाग्र होकर करें। कोई भी कार्यकर्ता जब समर्पित भाव से सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करता है तो उसे स्वतः ही भीतर से ऊर्जा मिलती है। सोशल मीडिया के लाभ हानि के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि सोशल मीडिया चलाते समय तीन बातों का ध्यान रखें पहला आपको खुद ही सही गलत का आकलन करना होगा, दूसरा लाभ हानि का निर्धारण करना होेगा और तीसरी बात आवेश या उकसावे में आकर कोई पोस्ट या कमेंट ना करें। हमें संगठित होकर काम करना है और प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here