Monday, October 14, 2024

ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा राजस्थान “राजस्थान गौरव अवार्ड” से सम्मानित

Must read


प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा को आज जयपुर में राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। आज जयपुर स्थित साइंस पार्क के साइंस कन्वेंशन हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा को यह सम्मान महिला सशक्तिकरण, कन्या उच्च शिक्षा एवं ज्योतिष सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में स्वराज भारत के संरक्षक हवा महल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमान बालमुकुंद आचार्य एवं अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथियों यथा संस्थापक अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रख्यात ज्योतिष विद्या शिरोमणि श्री मोहनलाल शर्मा, महंत नरेंद्र दास जी महाराज, भामाशाह अशोक अग्रवाल, शिवांग ग्रुप के एमडी रितु अग्रवाल, जेके ज्वैलर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर मौसूण ने संयुक्त रूप से ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा को अवार्ड प्रदान किया। ज्ञात रहे कि प्रोफेसर अनुरागा बूंदी स्थित केशोरायपाटन में पाटन कन्या महाविद्यालय का संचालन करतीं हैं जिसमें सैकड़ो छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। महिला सशक्तिकरण एवं प्राच्य ज्योतिष विद्या के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान है। समय समय पर ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा महिला उत्थान और कन्या शिक्षा के कार्यों के प्रति सैदैव तत्पर रहती हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article