Sunday, October 13, 2024

केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार से जयपुर में 29 रुपए किलो चावल मिलेगा, अधिकतम 20 किलोग्राम ही ले सकेंगे

Must read

केंद्र सरकार जनता को आटा, दाल, टमाटर, प्याज के बाद अब चावल भी रियायती दरों पर मंगलवार से शुरुआत जयपुर में की जाएगी। जयपुर में 5-7 वैन लगाकर इसकी बिक्री शुरू होगी। ये शुरु शाम को 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से की जाएगी।

एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया किअच्छी क्वालिटी का साबुत चावल 29 रुपए किलोग्राम में लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्तमान में इस तरह का चावल बाजार में 38 से 40 रुपए किलोग्राम मिल रहा है। चावल 5 और 10 किलोग्राम पैक में होंगे। एक व्यक्ति को अधिकतम 20 किलोग्राम चावल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को इसकी शुरुआत की जाएगी।

भूरिया ने बताया कि वर्तमान में केन्द्र सरकार की ओर से रियायती दर पर आटा और चना दाल उपलब्ध करवाई जा रही है। आटा अभी 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि चना दाल 60 रुपए किलो प्रतिग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article