कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट शनिवार को टोंक पहुंचे जिन्होंने कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मे विधानसभा चुनाव से अधिक मेहनत करनी होंगी। इतना हीं नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओ से साफ शब्दों में कहा कि कोई भी प्रत्याशी हो वह कांग्रेस प्रत्याशों होगा यही सोच करके उसको जिताना होगा। पायलट ने भाजपा गठबंधन की केंद्र शासित सरकार को कोसते हुए कहा कि संवेधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग किया गया हैं। उन्होंने इनमे की जाने वाली नियुक्तियों की प्रक्रिया के मामले में भी सवाल उठाए।
पायलट ने कहा कि इण्डिया गठबंधन के पास देश मे 60प्रतिशत वोट हैं लेकिन आवश्यकता अपनी नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने की हैं, यदि कार्यकर्ता बड़ी मजबूती से कांग्रेस की रीति व नीतियों को आमजन तक पहुंचाने मे कामयाब हो जाए तो कांग्रेस को कोई रोक नहीं सकता। पायलट ने राहुल गाँधी की न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, महिला, युवाओं व आदिवासियों की आवाज को पिछले दस साल से भाजपा गठबंधन की सरकार दबा रही हैं, राहुल गाँधी उनकी आवाज बनने के लिए न्याय यात्रा के लिए निकले हैं जिनको जनसमर्थन मिल रहा हैं।
उन्होंने बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा से मुख़ातिब होते हुए अपनी जिला कार्यकारिणी गठन किए जाने के निर्देश दिए साथ हीं सलाह दी की कार्यकारिणी गठन में सभी की राय ली जाएं।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शनिवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत टोंक पहुंचे जिस दौरान उन्होंने श्री श्याम मंदिर टोंक मे शनिवार से शुरू हुए श्री श्याम प्रतिमा नव गृह प्रतिष्ठान एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा में भी शामिल हुए। जिनके साथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा,नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा,दिनेश चौरासिया, हंसराज गाता,जर्रार खान, सलीमुद्दीन, नईमुद्दीन अपोलो, टोंक देहात कांग्रेस ब्लॉक की अध्यक्ष केलाशी मीणा, अवधेश शर्मा आदि थे।
लोकसभा चुनाव से पूर्ब जिला कांग्रेस कमेटी टोंक मे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट की मौजूदगी मे शनिवार को आयोजित बैठक मे भीड़ जुट नहीं पाना न सिर्फ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता बल्कि पायलट के पास कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हीं नहीं छत्तीसगढ़ के प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद होने के बावजूद भीड़ नहीं जुट पाई।
कांग्रेसियों से ज्यादा भीड़ अकबर खान के कार्यक्रम में
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक आते हैं तो कांग्रेस की भीड़ से अधिक भीड़ रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान के स्वागत कार्यक्रम में होती हैं इतना हीं नहीं टोंक विधायक सचिन पायलट का स्वागत भी कोई एक -दो फूल मालाओं से नहीं होता बल्कि 51किलो की माला व आतिशबाजी से होता हैं।
शनिवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट टोंक आए तो रेल लाओ संघर्ष समिति टोंके के अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान के धन्ना तलाई निवास पहुंच करके चाय पीने के साथ हीं टोंक के विकास को लेकर चर्चा की। वही अकबर खान ने 51 किलो की माला पहनाकर पायलट का स्वागत किया। तत्पश्चात् सचिन पायलट ने धन्ना तलाई का निरीक्षण किया जिन्होंने धन्ना तलाई को पार्क के रूप में विकसित किए जाने व उसका सौंदर्यीकरण किए जाने का आश्वासन दिया। जिस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ़ खान, फ़िरोज़ नागौरी, रामेश्वर चौधरी, अब्दुल सलीम, शाहरूक, उवेस खान,एजाज मामू, मीनाक्षी, सरिता, सुनिता, रामेश्वरी, संगीता, अजीज उल्लाह, छोटा भाई, शाहिद लाहौरी आदि मौजूद थे।