राज्य सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को स्थाई डीजीपी बनाने की आदेश जारी कर दिए है। रविवार को उन्होंने विधिवत रूप से डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया। 30 दिसंबर को उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद साहू कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे।
साहू दो साल यानी दस फरवरी 2026 तक डीजीपी रहेंगे। मूल रूप ओडीशा के साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले डीजीपी साहू होमगार्ड, इंटेलिजेंस, पुलिस मॉर्डराइजेशन में एडीजी रह चुके हैं।
पदभार संभालने के बाद साहू ने कहा कि इस साल जारी प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधो की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।
साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। अब वह राजस्थान पुलिस की कमान संभालेंगे। उत्कल रंजन साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। जून 2020 में ही उन्हें डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था।