मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को हिरेन जोशी को मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्ति प्रदान की है।
कार्मिक विभाग में इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।उनकी नियुक्ति 1 वर्ष के लिए की गई है।
हिरेन जोशी ने बहुत छोटी सी उम्र में अपनी सशक्त लेखनी के जरिये हजारो लोगो को अपना दीवाना बना लिया । सकारात्मक लेखनी ही इनकी सबसे बड़ी पूंजी है।
अलवर जिले के एक छोटे से क़स्बे खैरथल जो अब जिला बन गया, इसी खैरथल कस्बे में गिनी जोशी का जन्म हुआ।
पुष्करणा ब्राह्मण परिवार में जन्मे हिरेन को भगवान ने लिखने की अद्भुत शक्ति दी है । शालीन और व्यवहार कुशल होने के साथ साथ इसकी संस्कृत और धर्म ग्रंथो पर अच्छी पकड़ है । पूजा-पाठ इसकी दिनचर्या में शुमार है।