भाजपा राज्यसभा के प्रत्याशी चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य चुनाव एजेंट योगेंद्र तंवर ने चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नामांकन पत्र निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र मेंसही तरीके से संपत्ति का पूरा नहीं उपलब्ध कराने का जिक्र किया है ।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की इटली में पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा है। राजस्थान से राज्यसभा चुनावों में नामांकन में दिए गए शपथपत्र में सोनिया गांधी ने इटली में पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा बताया है। सोनिया गांधी का पैतृक घर इटली के लुसियाना में है। सोनिया गांधी ने नामांकन विवरण में पिता की प्रॉपर्टी में से उनके हिस्से की कीमत 26,83, 594 रुपए बताई है।
सोनिया गांधी को पिता की प्रॉपर्टी में अपने हिस्से से इनकम होती है। इससे होने वाली आय के लिए लिए सोनिया ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस लिया है। सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ की प्रॉपर्टी है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद 5 साल में सोनिया गांधी की चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। सोनिया के पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना और जेवर हैं।