कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विधायकऔर सीडब्लूसी के सदस्य के सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा में जाने की संभावनाओं को देखते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आदिवासी बेल्ट के सभी कांग्रेस विधायकों और स्थानीय नेताओं को जयपुर बुलाया । उन्होंने तीनों विधायकों से बातचीत की और उनके दुख दर्द सुने।
मालवीय के साथ दो कांग्रेस विधायकों नानालाल निनामा और रमिला खड़िया की भी दलबदल की चर्चाएं चल रही थीं, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने इन विधायकों को मिलने बुलाया है। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा से भी यह के कहलवाया कि वह भाजपा में नहीं जा रहे। डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष दिनेश खोटानिया से भी यह कहलवाया गया कि वह कांग्रेस में ही है।