Tuesday, October 15, 2024

टोंक में आधा दर्जन जगह बजरी स्टॉक,अनियमितता का मामला:लीज धारक को 17 करोड़ 17 लाख 65 हजार 45 रूपये की शास्ती राशि राजकोष में जमा कराने का नोटिस

Must read

टोंक जिले के पालड़ा, डोडवाडी , मूण्डियां, सईदाबाद तथा मंडावर में बजरी खनन लीज धारकों के बजरी स्टॉक में  मिली अनियमितता तथा बजरी स्टॉक मे  अंतर होने से  करोड़ों रुपए के सरकारी राजस्व को नुकसान हुआ था। खनिज विभाग ने इस पर कार्यवाही करते हुए खननकर्ताओं को 17 करोड़ 17 लाख 65 हजार 45 रुपए की शास्ती जमा कराने के  नोटिस जारी किए हैं।

राज्य सरकार की तरफ से 15 जनवरी से 31 जनवरी तक अवैध खननगतिविधियों के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी अभियान में विभाग द्वारा कराई जांच व मौके से उपलब्ध स्टॉक में अंतर पाये जाने पर टोंक के सहायक खनि अभियंता द्वारा नियमानुसार शास्ती लगाते हुए राशि जमा कराने के नोटिस जारी किये गये हैं। विभाग द्वारा बजरी के  मौके पर उपलब्ध बजरी के स्टॉक की 1.62 टन प्रति घनमीटर के अनुसार गणना की गई है।

टोंक के मण्डावर में विभाग द्वारा 510694.63 टन बजरी का स्टॉक आंका गया जबकिसंबंधित द्वारा 370114 टन स्टॉक ही दर्शाया गया। इस प्रकार 1,40,580.93 टन अधिक स्टॉक पाया गया। 

इस पर नियमानुसार 7 करोड़ 02 लाख 90 हजार 315 रुपए  की शास्ति लगाई गई है। इसी तरह से डोडवाडी में 238583.84 टन बजरी का स्टॉक आंका गया जबकि संबंधित द्वारा 246893 टन ही स्टॉक में दर्शाया गया। इस प्रकार 8309.16 टन स्टॉक कम पाया गया। इस पर नियमानुसार 41 लाख 54 हजार 580 रुपए की शास्ती लगाई गई है। टोंक के ही मुण्डिया में 422560.26 टन स्टॉक आंका गया जबकि संबंधित द्वारा 528906 टन स्टॉक पोर्टल पर दर्शाया हुआ था। इस प्रकार 1,06,345.74 टन स्टॉक मौके पर कम पाया गया। इस पर 5 करोड़ 31 लाख 72 हजार 870 रुपए की शास्ती लगाई गई है।इस तरह से इन तीन स्थानों की कंपाउंड राशि सहित 12 करोड़ 76 लाख 77 हजार 765रुपए की शास्ती लगाते हुए नोटिस दिया गया है।

 इसी प्रकार से टोंक के ही पालडा में विभाग द्वारा 614796.91 टन बजरी स्टॉक आंकलित किया गया है जबकि संबंधित द्वारा 616598 टन ही स्टॉक पोर्टल पर दर्शा कर 1801.09 टन कम स्टॉक बताया गया है। इस पर 9 लाख 545 रुपए की शास्ती लगाई गई है। 

टोंक के ही सईदाबाद में 467270.31 टन स्टॉकआंका गया है जबकि संबंधित द्वारा पोर्टल पर 413750 टन स्टॉकदर्शाया गया है। इस तरह से 53520.35 टन अधिक स्टॉक बताया गया है। इस पर 2 करोड़ 67 लाख 60 हजार 175 रुपए शास्ती लगाई गई है। 

टोंक के ही मुण्डिया 239482.12टन स्टॉक होना चाहिए था ज़बकि पोर्टल पर 206749 टन स्टॉक दिखाया गया हैं। इस तरह से 32733.12टन अधिक स्टॉक दिखाया गया हैं। जिस पर नियमानुसार एक करोड़ 63लाख 66हजार 560रुपए कि शास्ती लगाई गई हैं। इस तरह से इन तीन स्थानों की मय कम्पाउंड राशि 4करोड़ 40लाख 87हजार 280रुपए की शास्ती लगते हुए सहायक खनि अभियंता संजय शर्मा ने नोटिस दिया हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article