Thursday, December 26, 2024

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की दवाइयों के सैंपल फेल, आरएमएससी की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने सप्लाई पर लगाई रोक,जांच के आदेश

Must read

मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की दवाइयों के सप्लाई किए गए सैंपल गलत पाए गए हैं। इन सैंपल में कैल्शियम, विटामिन-डी, एमोक्सिसिलिन, लिवोसेटिरिजिन साॅल्ट से बनी टैबलेट-कैप्सूल सहित इंसुलिन इंजेक्शन, कैथेटर शामिल हैं। ये दवाइयां कैडिला, अलायंस बायोटेक, मर्करी लैबोरेट्रीज जैसी नामी कंपनियों से सप्लाई के सैंपल शामिल है।

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमएससी) की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने सैंपल फेल होने पर इन सभी कंपनियों की दवा सप्लाई पर रोक लगा दी है। 

उन्होंने बताया कि जब से कंपनियों की दवाइयों के सैंपल की जांच करवाई गई तो पता चला किसप्लाई की गई दवाइयां के सैंपल निर्धारित माफ डंडों के अनुरूप नहीं है। ऐसे में सभी सप्लाई की गई दवाइयां को रोका लगाई गई है और वैकल्पिक व्यवस्था के लिएजगह दूसरी कंपनियों की दवाइयों की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि 14 कंपनियां को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनकी 15 दवाइयों के सैंपल फेल मिले हैं दवाइयां में मानक से निचले स्तर का साॅल्ट पाया है। इन दवा कंपनियों में सैंपल फेल होने के बाद हड़काम मचा हुआ है।अब तक सप्लाई की गई दवाइयां पर भीप्रश्न चिन्ह लग गया है और उसके जांच करने वाले अधिकारियोंपर भी कार्रवाई होने की संभावना बनी हुई है।

जांच में पाया गया कि जेपीईई ड्रग्स को विटामिन-ए पीडियाट्रिक ओरल सॉल्यूशन (विटामिन-ए कॉन्सेंट्रेट ऑयल), एंजीप्लास्ट प्रा. लि. को कैथेटर (साइज-10), इन स्विफ्ट लिमिटेड को एलिमेंटल कैल्शियम 500 मिलीग्राम, विटामिन-डी 3-250 आईयू, अलायंस बायोटेक को लिवोसेटिरिजिन टैबलेट-5 एमजी की सप्लाई बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा अस्तम हेल्थ केयर प्रा. लि. की एमोक्सिसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट-500 एमजी प्लस 125 एमजी,मेरिल डायग्नोस्टिक प्रा.लि. की एंटी बी मोनो क्लोनल सीरम,कैडिला फार्मास्युटिकल्स के बाइफैसिक आइसोफेन इंसुलिन इंजेक्शन-40 आईयू/एमएल,विंग्स बायोटेक और स्कॉट एडिल फार्मेसिया लि. की मेटफॉर्मिन एचसीएल-500, ग्लिमेपिराइड-1 एमजी,मेडिपोल फार्मास्युटिकल्स इंडिया प्रा. लि. की डोम्पेरिडोन ओरल ड्रॉप्स-10एमजी,अलायंस बायोटेक को क्लोमीफीन टैब-50 एमजी,रीवप्रा फोरम्यूलेशन प्रा.लि. की कफ सिरप (एक्सपेक्टरेंट 50 एमआई),मर्करी लैबोरेट्रीज लि. की पैरासिटामोल टैब-500 एमजी,आईओएन हेल्थ केयर प्रा. लि. की पैंटोप्राजोल-40 एमजी और डोमपरिडोन-30 एमजीऔर एगरोन रेमेडीज प्रा. लि. की विटामिन डी टैबलेट कैल्शियम यूएसपी, कोलेकैल्सीफेरॉल और विटामिन-डी 3 टैबलेट की सप्लाई पर रोक लगाई गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article