Saturday, October 12, 2024

राजस्थान खेल परिषद और आरसीए के बीच एमओयू समाप्त, एसएमएस स्टेडियम और ऑफिस को लिया कब्जे में

Must read

राजस्थान में बीजेपी सरकार बदलने के साथ ही सत्ता और संगठन में बदलाव हो रहे हैं… सत्ता की कुर्सी हासिल करने से पहले भाजपा ने तत्कालीन सरकार के कामों और फैसलों पर निगरानी करने औऱ उन पर एक्शन लेने की बात कही थी …उसी बात पर अमल करते हुए खेल परिषद ने RCA दफ्तर को सील कर दिया है…ऐसा क्यों किया गया है ..क्यों इंडियन प्रीमियर लीग से पहले खेल परिषद ने ने ये एक्शन लिया है …आखिर ऐसा क्या हुआ कि RCA में आफिस से लेकर स्टोर पर ताले लगा दिए गए है..ये सब जानेंगे हम इस विडियो में …
राजस्थान में सत्ता बदल चुकी है ..सत्ता बदलते ही पूर्व सरकार के सभी कामों..नियमों और फैसलो पर भाजपा सरकार ने निगरानी करना शुरू कर दिया है …इसी कड़ी में जयपुर में खेल परिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है… कुछ समय बाद इंडियन प्रीमियर लीग होनी है ….लेकिन उसके बाद भी हालात ऐसे हो गये कि खेल परिषद को आरसीए के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा …दरअसल आरसीए का एसएमएस स्टेडियम को लेकर किया गया एमओयू समाप्त हो गया है… ऐसे में खेल विभाग से मिले निर्देश के बाद शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम में आरसीए द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिल्डिंग और स्टेडियम पर कब्जा लिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खेल परिषद ने पिछले दिनों आरसीए को बकाया के कई नोटिस दिए थे लेकिन RCa ने इस हल्के में लेते हुए ना तो बकाया पैसा जमा कराया ना ही नोटिस का जवाब दिया..ऐसे में खेल परिषद की चेतावनी के बाद आरसीए की ओर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो आज SMS स्टेडियम पर कब्जे की प्रक्रिया शुरू हुई… सबसे पहले स्टेडियम पर कब्जा लेने के बाद खेल परिषद ने RCA दफ्तर को सील कर दिया है. RCA में आफिस से लेकर स्टोर पर ताले लगा दिए गए है.. खेल परिषद सचिव ने RCA सचिव को पत्र लिखा. जिसमें MoU खत्म होने के बाद फिर से MoU नहीं होने का हवाला दिया. MoU की शर्तों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया. RCA को खेल परिषद के बकाया जमा करने के निर्देश दिए थे. MoU के तहत की सभी परिसंपत्तियों को खेल अधिकारी को सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद आज खेल परिषद ने कार्रवाई करते हुए स्टेडियम पर अपना कब्जा ले लिया है. और RCA पर खेल परिषद ने ताले लगा दिए है.
खेल परिषद के सचिव सोहनलाल ने बताया कि आरसीए को लंबे वक्त से नोटिस दिए जा रहे थे.. जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया। मैं खुद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी से इस मुद्दे पर बैठकर बात कर चुका हूं। लेकिन उनका सकारात्मक रुख नहीं दिखा।… इसके बाद भी हमने नोटिस देकर बकाया जमा करने की मांग रखी। लेकिन जब इस पर भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुस्त रवैया रखा … तो आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस और राजस्थान क्रिकेट अकादमी और होटल पर कब्जे की कार्रवाई को अंजाम दिया है…

वहीं राजस्थान क्रिकेटर संगठन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का कहना है कि सरकार बदलने के बाद जल्दबाजी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर कार्रवाई की जा रही है। हमें अपना पक्ष रखने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त दिया गया। ऐसे में अब हम इस मामले को लेकर कोर्ट में अपील करेंगे।

आपको बता से की राजस्थान में RCA से जुड़ी संस्था में राजनीति और बड़े बड़े रसूखदारों का हिस्सा रहता हैं लेकिन जब सरकार का पंजा पड़ता हैं तो अच्छे अच्छे दिग्गज पानी भरने लगते हैं। कांग्रेस सरकार में जिन्होंने मलाई खायी और RCa के दम पर मलाई खायी उनको अब स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया हैं। वैसे आपको बता से कि राजस्थान की राजनीति में क्रिकेट भी एक अहम पाला माना जाता हैं जहाँ से राजनीति के अलग अलग अखाड़े चलते हैं। प्रदेश में अब बीजेपी की सरकार आ गई हैं तो पूर्व सरकार के सभी पदाधिकारी और नेता अब अपनी अलग जगह तलाशने को मजबूर हो गये हैं

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article