भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से शीघ्र ही चित्तौडगढ़ को रिंग रोड़ की सौगात मिलेगी। रिंग रोड़ की डीपीआर के लिए केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। रिंग रोड़ की स्वीकृति के लिए सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि इस रिंग रोड के निर्माण से चित्तौडगढ़ जिले में नगरी (एनएच 27 चित्तौडगढ़-कोटा राजमार्गा) से मेडीखेड़ा फाटक (एनएच 48 गुलाबपुरा-चित्तौडगढ़ राजमार्ग) तक लगभग 10 किलोमीटर की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। चित्तौडगढ में बस्सी, बेगूं और गंगरार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी, समय कम लगेगा व ईंधन की भी बचत होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि भारी वाहनों के शहरी क्षेत्र में हो रहे आवागमन एवं लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने व कोई गम्भीर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से समय-समय पर मुलाकात की और पत्राचार के माध्यम से रिंग रोड निर्माण के लिए आग्रह किया। इसके परिणामस्वरूप शीघ्र ही चित्तौडगढ़ को रिंग रोड़ की सौगात मिलेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा भाजपा की मोदी सरकार में विकास के लिए धन की कमी नहीं है। उदयपुर बाईपास का काम पूरा हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, पिछले कार्यकाल में सिक्स लेन का प्रतापगढ़ बाईपास स्वीकृत करवाया जिसका उद्घाटन नितिन गडकरी ने किया, चित्तौडगढ़ से रतलाम का डबलिग का काम पूरा हुआ, चित्तौड से अजमेर का स्वीकृत हुआ, मावली से बड़ी सादडी का पूर्ण हुआ, बड़ी सादडी से नीमच तक स्वीकृत हुई काम शुरू हो गया, मावली से मारवाड ट्रैक कार्य इस बजट में स्वीकृत हुआ, मंदसौर से प्रतापगढ़ और प्रतापगढ़ से गुजरात जाने का नया ट्रैक जो असंभव सा कार्य था उस काम के लिए भी फाईनल सर्वे की स्वीकृति मिल चुकी है। लाईट और साउंड का काम स्वीकृत करवाने से आज चित्तौडगढ का किला जगमगा रहा है। ऐसे कई काम है जिनका जनता वर्षों से इंतजार कर रही थी, उन्हें स्वीकृति मिली और कार्य में प्रगति आई। हम प्राथमिकता के आधार पर शहर में विकास के काम करवाते रहेंगे।