प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि रविवार रात करीब 10.30 बजे अलवर शहर के बीचोबीच मोती डूंगरी स्थित मेरे कार्यालय के गेट तोड़कर गाड़ी सहित बदमाशों ने घुसने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस अधीक्षक को मेरे द्वारा इस घटना की सूचना के बाद भी आधा घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि चंद कदमों पर पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय है। इससे तो यह साफ हो गया कि राजस्थान पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय उन्हें फरार कराने में मददगार है।
उन्होंने कहा कि शहर के बीच से यदि अपराधी भाग रहे है तो प्रदेश की जनता कही भी सुरक्षित नही। उनका कहना थाकी एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने से नहीं बल्कि पुलिस के नकारापन को दूर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी प्रदेश सुरक्षित होगा।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कही महिलाओं को सरे आम गंडासे से कांटा जा रहा है,कही गोली मारी जा रही है। रेप,चेन स्नेचिंग,लूट व चोरी दिन दहाड़े हो रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और पुलिस-प्रशासन सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा किसरकार स्वागत में मस्त है,जनता अपराध से त्रस्त है।