Home राजनीति मुख्यमंत्री शर्मा के निवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल को लेकर हुई चर्चा, राजे, जोशी, रहाटकर,राठौर और पूनिया भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री शर्मा के निवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल को लेकर हुई चर्चा, राजे, जोशी, रहाटकर,राठौर और पूनिया भी रहे मौजूद

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निवास ओटीएस पर मंगलवार रात्रि को भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें भाजपा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से संभावित तीन नाम के पैनल परविचार किया गया।

कोर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई। भाजपा की सह प्रभारी विजय राठौड़, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष की पूर्व नेता राजेंद्र राठौर,पूर्वप्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और दोनों उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रेमचंद बेरवा शामिल रहे।

29 फरवरी को दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक के लिए तीन-तीन नाम के पैनल तैयार पर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले कर सकती है। भाजपा जो लोकसभा क्षेत्र जीतने की स्थिति में है उनके नाम पहले घोषित किए जाएंगे।फिलहाल कोई सहमति पूरी तरीके से नहीं बन पाई है।

मंगलवार की बैठक मेंकानून मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल,जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावतऔर किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मौजूद नहीं रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here