राजस्थान की राजनीति अब एक नये मोड़ पर जा रही हैं जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीति अलग रंग लेती नज़र आ रही हैं। राजस्थान में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी नई तरंग लेती दिखाई दे रही हैं। इसको लेकर कई नये और पुराने चेहरे सोनी राजनीतिक भागदौड़ में लग गये हैं इसी के चलते नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में गुरुवार को भाजपा की दौसा से सांसद जसकौर मीणा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ समर्थक भी मौजूद रहे। दिल्ली में हुई इस मीटिंग के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दौसा में लोकसभा चुनावी माहौल में कई तरह के उम्मीदवार अपनी दावेदारी जता रहे हैं।