Monday, December 23, 2024

अलवर में लव जिहाद का मामला: दो बहनों पर धर्मांतरण और दोस्ती का दबाव बनाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Must read

अलवर शहर के कोतवाली थाना इलाके में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही दो बहनों पर दूसरे धर्म के युवक से दोस्ती कर धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है    

अलवर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दो युवतियों ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि हम दोनों बहने अलवर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही है। उनके साथ सकीना मेव (25) और काजल उर्फ बबीता जाटव (24) भी रहती है।  सकीना और काजल उन पर वसीम (23) के साथ दोस्ती करने और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रही है। रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ उत्तर शहर को सौंपी गई।  

घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी सीओ उत्तर द्वारा अनुसंधान के दौरान दोनों युवतियों सकीना मेव और काजल उर्फ बबीता तथा आरोपी युवक वसीम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article