विप्र फाउण्डेशन जोन 1 के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महंत धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की डा डीपी शर्मा,विश्व प्रसिद्ध डिजिटल डिप्लोमेट, कम्प्यूटर वैज्ञानिक व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर तथा डॉ पीएम भारद्वाज, भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र संस्थाओं के पूर्व सीएमडी व सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का आज आर ए एस क्लब में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
डॉ डी पी शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण जीवन को तर्क़, युक्ति संगत व संस्कृति संगत बनाने वाला हैं। सैकड़ों संस्कृतियों का उदय हुआ और अस्त हुआ किंतु सनातन संस्कृति को लगातार प्रकाशित करने वाला ब्राह्मण ही है, आगे कहा विप्र फाउंडेशन से जुड़कर जो भी समाजहित व राष्ट्र हित मे जो भी कार्य होंगे उन में पुरा सहयोग रहेगा।।
डॉ पीएम भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था के लिए जो गुरूकुलो में जो शिक्षा दी जाती थी, उसी की देन थी की भारत विश्व गुरु था।
कार्यक्रम में इस दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, विप्र फाउंडेशन जोन 1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा प्रकोष्ठ के पवन नटराज, प्यारेलाल शर्मा, मनोज पाण्डेय, राजेन्द्र शर्मा, अजय पारीक, गजेन्द्र ज्ञानपुरिया, सुशील पीर नगर, आशीष गौतम, पीयूष पंडित अलवर, मनोज बेडा, हरीओम शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य विप्र बन्धु उपस्थित रहे।