Saturday, December 28, 2024

36 घंटे बाद निकाला गया खान में से मृतक चालक का शव, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा

Must read

नसीराबाद उपखंड के रामसर गांव के सराना मार्ग पर स्थित खान के मलबे में दबे डंपर चालक के शव  को शनिवार की सुबह 36 घंटे बाद  खान में से बाहर निकाल कर नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी से शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को क्रेन टूटने से खान  की रपट पर खड़ा डंपर चालक डंपर सहित खान में जा गिरा। 

सूचना मिलने पर नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला सदर थाना सीआई प्रहलाद सहाय व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मौके पर एस डी आर एफ  की टीम और नागरिक सुरक्षा टीम सहित अन्य बचाव दल को मौके पर बुलाकर बचाव कार्य शुरू किया गया।

गुरुवार रात्रि से ही जेसीबी पोकलेन मशीन के माध्यम से खान में रास्ता बनाकर डंपर व ट्रैक्टरों के माध्यम से मलबा निकाला गया शुक्रवार की दोपहर को अचानक  तेज बारिश से खान  में पानी भर जाने से बचाव कार्य में परेशानी सामने आई। शुक्रवार की रात्रि में भी बचाव कार्य जारी रहा काफी मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह करीब छह बजे डंपर चालक देवलिया गांव निवासी 26 वर्षीय नाथू गुर्जर के शव को बाहर निकाला गया। 

करीब 36 घंटे चले बचाव कार्य के पश्चात मृतक डंपर चालक नाथू का शव बाहर निकलने पर पुलिस प्रशासन व प्रशासन व बचाव टीम ने राहत की सांस ली। उक्त मामले में रिपोर्ट गुर्जर मीनिंग एंड मिनिरल्स के मैनेजर बन्ना लाल गुर्जर ने सदर थाने में दी, जिसमें बताया कि रामसर के निकट गुर्जर माइनिंग एंड मिनिरल्स के नाम से फर्म है जिसका मालिक सूरज करण गुर्जर है कार्य स्थल पर माइका पीकिंग का कार्य किया जाता है।

खनन क्षेत्र पर खनन कार्य विगत चार-पांच दिनों से बंद था खनन क्षेत्र में 29 फरवरी की शाम को लगभग 5:30 बजे उक्त कार्य स्थल पर माइका पीकिंग का कार्य चल रहा था डंपर व हाइड्रो ट्रैक्टर खड़े थे अचानक भूस्खलन होने से  माइका  पीकिंग का कार्य करता हुआ मजदूर नाथूराम पुत्र नारायण गुर्जर निवासी देवलिया गांव मलबे के नीचे दब गया जिसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई बचाव कार्य गुरुवार की शाम से शुरू किया गया शनिवार की सुबह मृतक के शव को बाहर निकाल लिया गया सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article