राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं और संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) (आरएएस) परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को आरपीएससी ने की घोषणा
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं और संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक (आरएएस) परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर रविवार को आयोजित की जाएगी और इसके लिए आरपीएससी ने ज़रूरी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं साथ ही नक़ल रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा आरपीएससी इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ करवाना चाहता हैं और इसके लिए हर संभव उपाय पर विशेष ज़ोर रहेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का विस्तार से कार्यक्रम समय जारी किया जाएगा।