Saturday, October 19, 2024

केपी ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित मोहनलाल शर्मा, ज्योतिषाचार्य प्रो. अनुरागा शर्मा एवं ज्योतिष विदुषी ललिता शर्मा “अपरा काशी गौरव सम्मान (अवार्ड)” से सम्मानित

Must read

जयपुर 13 मार्च 2024
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद द्वारा आयोजित काल गणना नव संवत्सर ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कृष्ण मूर्ति पद्धति के विशेषज्ञ ज्योतिषविद् पंडित मोहनलाल शर्मा, एवं ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा को अपरा काशी गौरव सम्मान (अवार्ड) से सम्मानित किया गया।


आपको बता दें कि भारत में कृष्णमूर्ति पद्धति के गिने-चुने विद्वानों में से पंडित मोहनलाल शर्मा एवं प्रश्न कुंडली काल गणना में ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा ऐसे नाम हैं जिनकी भविष्यवाणियां बिग डाटा एनालिटिक्स वैज्ञानिक पद्धतियों से भी मेल खाती हैं और सटीकता 90 से 95% के बीच रहती है।

उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी तीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के देवस्थान एवं गोपालन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़, महासचिव पंडित ओ पी शास्त्री सहित अनेकों संत, ज्योतिष विद्वान, गणमान्य नागरिक एवं अन्य पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से ये अतिविशिष्ट पुरस्कार प्रदान किये।


ज्ञात रहे कि पंडित मोहनलाल शर्मा हिंदुस्तान के प्रख्यात ज्योतिषियों में शुमार है वहीं प्रोफेसर अनुरागा बूंदी स्थित केशोरायपाटन में पाटन कन्या महाविद्यालय का संचालन करतीं हैं जिसमें सैकड़ो छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। महिला सशक्तिकरण एवं प्राच्यविद्या एवं ज्योतिष के क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article