राहुल पहुंचे लोकसभा, गांधी जी की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, कार्रवाई में हुए शामिल, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित
राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं। इसके बाद वे सदन के अंदर गए । हालांकि लोकसभा में स्थान पर बैठते ही लगभग 5 मिनट बाद ही मणिपुर के मामले को लेकर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई।राहुल गांधी जैसे ही लोकसभा के गेट पर पहुंचे इंडिया गठबंधन के सांसद ने उनका स्वागत किया और नारेबाजी की राहुल तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं।