Home राज्य लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप कार्यकम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप कार्यकम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

0

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौसी में लोकसभा चुनाव 2024 में स्वीप कार्यकम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया कि रैली जाटव मोहल्ला , सैन मोहल्ला , ठाकुर मोहल्ला , मावई मोहल्ला मे स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर कैमरी , अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल , कार्यवाहक प्रधानाचार्य महाराज सिंह गुर्जर , ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार अवस्थी , व्याख्याता लखनलाल मीना , वरिष्ठ अध्यापक रामप्रसाद गुर्जर, देशराज गुर्जर कैमरी , प्रकाश चंद जाटव , केवलराम मीना ,शारिरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल , अंकुर चाहर , सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा स्टॉफ सचिव गुर्जर और अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल ने बताया कि इस प्रकार रैली की अभी लोकसभा चुनाव में शुरुआत की है और अब पूरी ईएलसी टीम के साथ जल्द मतदाता जागरुकता अभियान भी शुरू किया जायेगा और अनेकों प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है जैसे रंगोली मांडना , मतदाता संकल्प शपथ कार्यक्रम करके उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार रौसी के मतदान में गत विधानसभा चुनाव से भी बेहतर मतदान प्रतिशत का इजाफा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here