दिल्ली शराब नीति मामले में पीएमएलए कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया। अब मुख्यमंत्री केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर 2:00 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले 3 घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया । सुनवाई दोपहर 2.15 बजे शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चली थी। इसके कोर्ट ने 3 घंटे बाद रात 8.34 बजे फैसला सुनाया।
जांच एजेंसी ने कोर्ट में अपनी दलीलों में मुख्यमंत्री केजरीवाल कोइस मामले का सरगना बताया । ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे।