मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ने कहा कि सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केवल अपने बेटों की चिंता है। राहुल गांधी को यहां न्याय यात्रा तब निकालनी थी जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी।
मुख्यमंत्री शर्मा बुधवार कोजयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा की नामांकन सभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व व कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ गुलाबी नगरी में ‘राष्ट्रवाद व सुशासन’ का कमल खिलेगा ।
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के नामांकन के दौरान भाजपा नेताओं ने एकता दिखाई। इस अवसर पर भाजपा शहर से सांसद रामचरण बोहरा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यह जताने का प्रयास किया कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं। भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा के साथ ही मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ,हवा महल से आचार्य बालमुकुंद, सिविल लाइन से गोपालशर्मा, बगरू के विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर शहर चुनाव प्रभारी सांसद राजेंद्र गहलोतऔर पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।