Home राज्य लोकसभा चुनाव 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ अवेयरनेस ग्रुप हुआ आयोजित

लोकसभा चुनाव 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ अवेयरनेस ग्रुप हुआ आयोजित

0

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ग्राम पंचायत रौंसी में लोकसभा चुनाव 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ अवेयरनेस ग्रुप ( बैग ) की बैठक आहूत की गई स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया की इस बैठक में सभी विभागो के कर्मचारी बैग सदस्य शामिल हुए बैठक में पीईईओ हेमराज मीना ने बताया कि कैसे भी करके इस बार पूरी ग्राम पंचायत में तीनो बूथों पर शत प्रतिशत मतदान कैसे सुनिश्चित हो इस बात पर बल दिया साथ ही स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर कैमरी ने भी सभी बैग सदस्यों को बताया कि हमे इस बार विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है हालांकि अपन विधानसभा चुनाव में अच्छी परफोर्मेंस ब्लॉक स्तर पर दे चुके इस बार जिला स्तर पर अपन को प्रथम रहना है इस पर बल दिया अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल ने भी घर घर जनसंपर्क और स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने पर बल दिया इस दौरान सभी बैग सदस्य , बीएलओ , एएनएम , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , साथिन सहित विधालय स्टॉफ के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने अपने अपने सुझाव बैठक में रखे कि हमे टीम भावना से स्वीप गतिविधि को गति देनी है और मतदान शत प्रतिशत करवाना है बीएलओ ने बताया कि बाहर रहने वाले कर्मचारी परिवार या निजी व्यवसाय वाले परिवार सभी को चिन्हित करके अलग से व्हाट्सप ग्रुप बनाकर और फोन कॉल पर संपर्क भी किया जा रहा है , स्वीप प्रभारी ने बताया कि विभागीय द्वारा भेजे गए लगभग सैकड़ों संकल्प फॉर्म मतदाताओं से भरवाकर सीबीओ कार्यालय भेज दिए गए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here