जयपुर के बहुचर्चित मोहन लाल सिंधी हत्याकांड के पीड़ित परिवार सहित भारतीय सिंधु सभा, झूलेलाल फाउण्डेशन व सिंधी पार्षदो सहित विभिन्न सस्थाओं के सदस्यों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की।
पीड़ित परिवार और सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ितों को त्वरित न्याय, दोषियों को कठोरता सजा, आर्थिक सहायता और राज्य व केन्द्र की योजनाओं से मदद की मांग की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी तरह संवेनशील होकर पीड़ितों को न्याय दिलवाएगी। आचार संहिता के बाद उन्होंने आर्थिक मदद और प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलवाया जाएगा एवं रोजगार की दृष्टि से डेयरी बूथ में सहयोग करें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने गरीब परिवार के मोहन लाल सिंधी की हत्या कर दी थी। उस प्रकरण में सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निवास स्थान पर मुलाकात की। देवनानी ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस प्रकरण में जिन लोगों की भी संलिग्ता है उन सभी को भी गिरफ्तार किया जाए। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी के अलावा भी परिवार के कुछ लोगों ने आरोपी का सक्रिय सहयोग किया है। उन सब को भी शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जाए।
देवनानी ने मुख्यमंत्री से कहा कि मृतक मोहन लाल सिंधी का परिवार बेहद गरीब वर्ग से आता है और मोहन लाल ही इस परिवार का मुख्य कर्ताधर्ता था। उसकी मृत्यु से गंभीर आर्थिक संकट में फस गया है। ऐसे में राज्य सरकार मोहन लाल के परिवार को उचित आर्थिक सहायता दे। उसके परिवार को स्थाई रोजगार के लिए डेयरी या दुकान का आवंटन किया जाए और परिवार को आश्रय के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में निःशुल्क आवास उपलब्ध करवाया जाए।
इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवनानी और मोहन लाल सिंधी के परिजनों के साथ आए सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलवाया कि इस प्रकरण में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा। चुनाव की आचार संहिता हटते ही मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में पीड़ित परिवार सदस्य कामिनी मनवानी (बहन), मनीष लालवानी (बहनोई), पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष किशोर सचदेव, श्री झूलेलाल फाउण्डेशन राजस्थान के मुकेश लख्यानी, दादा सुन्दर ठाकुर, श्याम सतवानी, सिंधी सैन्ट्रल पंचायत जवाहर नगर के तुलसी त्रिलोकानी, दीवान रावतानी, भारतीय सिन्धु सभा के विष्णुदेव सामतानी, जितेन्द्र लखवानी (पार्षद), हीरालाल तोलानी, नारायण परनानी, जयेश समतानी एवं सर्व सिन्धी समाज महासभा के श्याम कोरानी उपस्थित थे।