टोक-सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में शनिवार को राज्य के मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने टोंक जिले के देवली कस्बा में रोड शो किया। जिसमें राज्य के जनस्वास्थ्य मन्त्री कन्हैया लाल चौधरी, शिक्षामंत्री मदन दिलावर,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री प्रभुलाल सैनी,जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता,देवली- उनियारा से विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे विजय बैसला सहित भाजपाई शामिल हुए। मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में देवली में आयोजित रोड शो को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से टोंक- सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षैत्र से भाजपा की जीत सुनिश्चित हैं इस बात का प्रमाण यह रोड शो है।
मुख्यमन्त्री ने पिछले कुछेक महिनों पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का जिक्र करते हुए कहा कि अब राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है,अब राजस्थान में विकास को गति मिलेगी। शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि उसका एक -एक वायदा हम पूरा करेगें। आपसे कहा था कि जिन्होंने नकल कराई है तथा युवाओं की आंखों में आंसू लाए हैं , सपनो को बर्बाद किया है हम उनको नही बख्शेंगे , हमने कहा था एसआईटी गठित करके सबके खिलाफ कार्रवाही करेंगे । आप सभी देख रहे हैं अब तक 85 लोग गिरफ्तार हो गए हैं। यह वो लोग हैं जिन्होंने नकल की है। अब वे लोग भी गिरफ्त में आने वाले हैं जिन्होंने नकल का ठेका लिया था। मुख्यमन्त्री शर्मा ने कहा कि आप चिंता मत करिए कितना भी बड़ा व्यक्ति हो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा ने पिछले दो लोकसभा चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि 2014व 2019में राजस्थान की सभी 25-25 सीटें जितवाई थीं लेकिन इस बार मार्जिन बहुत बड़ा होगा,कोई भी बूथ ऐसा ना हो कमल का फूल नही खिले। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी सीटें पांच -पांच लाख वोटों के अंतर से जीतेगें,मुझे युवाओं का जोश व जलवा साफ नजर आ रहा है.हम सभी सीटें जितेगें। टोंक- सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी यहां से दो बार से सांसद हैं,मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी इन्हें जिताएंगें।सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा की बूथ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे आप भरोसा है कि इस बार भी इतिहास दोहरायेगें,हर बूथ पर जाएगें और 10-10लोगों को बुलाकर वोट डलवाएगें।
मुख्यमन्त्री भ शर्मा शनिवार की शाम पुष्कर में आयोजित प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बाद हैलिकाॅप्टर से देवली पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो किया।जिनका जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओ एवं देवलीवासियों ने भव्य स्वागत किया।