कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि देश से ऊपर कोई नहीं होता, लेकिन मोदी खुद को महान मानते हैं। वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे हैं, पूरे तंत्र में डर बैठा रहे, यह तानाशाही है। विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है संविधान को बदलने की साज़िश हो रही है यह तो पूरी तरह से तानाशाही है।
इससे पहले जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी,अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिवसचिन पायलट,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूलीसहित ने फिर से कांग्रेस न्याय पत्र- 2024 लॉन्च किया।
पीएम झूठ के सरदार हैं: खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं। आपने देश के लिए कुछ नहीं किया, फिर भी कहते रहते हैं कांग्रेस वाले कुछ नहीं किया, 70 सालों में कुछ नहीं किया।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मोदी जहां जाते हैं वहां नया झूठ बोलते हैं और पीएम झूठ के सरदार हैं । उन्होंने जो गारंटियां दी वे अब तक पूरी नहीं हुई हैं। वे केवल गांधी परिवार को गालियां देने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम तो 55 साल का हिसाब दे रहे हैं। राजस्थान-जयपुर में या उसका हिसाब दे रहे हैं। आप दो न हिसाब, तुमने क्या किया। तुम में बोलने की ताकत नहीं है। बात उठी तो कांग्रेस को गालियां देना, बात करें तो गांधी परिवार को गालियां देना।
राजस्थान में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि एयरपोर्ट, आईआईटी और एम्स कांग्रेस लाई और मोदी जी कहते हैं देश का विकास हो रहा है। मैं देश के विकास के लिए काम कर रहा हूं। खड़गे ने कहा कि आजकल पीएम मोदी रेलवे लाइन को लेकर चर्चा में हैं। ये लाइन तो ब्रिटिश के जमाने से लेकर नेहरू जी के जमाने से है। मोदी अब क्या कर रहे हैं। मोदी उन लाइन पर एक-एक ट्रेन को छोड़कर हरी झंडी दिखा रहे हैं। ये इंफ्रास्ट्रक्चर तो हमने तैयार किया है और उसका क्रेडिट भी आपने लिया। स्टेशन पर जाकर हरी झंडी दिखाते हैं। बगैर काम का क्रेडिट लेना मोदी का काम हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आते ही राजस्थान में चिरंजीवी योजना बंद हो गई और 25 लाख का बीमा अब 5 लाख हो गया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि असलियत को पहचानने का समय आ गया है। आपको ये ही सुनने को मिलता है कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि मोदी कहां भ्रमण कर रहे हैं। कभी हवाई जहाज, कभी समुंदर में पानी के नीचे…ये ही दिख रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको जहां-जहां तकलीफ हुई वहां कोई मदद के लिए नहीं आया। जितनी भी योजना बनी है बड़े-बडे उद्योगपतियों के लिए हैं। ये कहते हैं 5 किलो राशन देंगे लेकिन रोजगार नहीं देंगे, आपके बच्चों को पैरों पर खड़ा नहीं होने देंगे।