Home राज्य ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा को नोटिस

ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा को नोटिस

0

SMS अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा को नोटिस दिया गया. राज्य स्तरीय समिति की बैठक नहीं होने को लेकर जवाब तलब किया गया. 

समिति के अध्यक्ष डॉ. बगरहट्टा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने नोटिस की पुष्टि की. कहा कि समिति को मानव अंग प्रत्यारोण के आवेदनों पर बैठक करनी थी

अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए समय-समय पर आवश्यक बैठकें होनी थी. लेकिन यह संज्ञान में आया है कि विगत एक वर्ष से नियामनुसार बैठकें नहीं हुई. बैठकें आयोजित नहीं करने के संबंध में डॉ. बगरहट्टा से 3 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here