राजधानी जयपुर में भू माफ़ियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं उनके सामने क़ानून का इक़बाल कमज़ोर सा दिखाई दे रहा हैं दिन दहाड़े चौड़े में आकर बदमाशियाँ करना इनकी आदतों का हिस्सा हैं। इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि इन्हें ना पुलिस का डर हैं ना क़ानून की परवाह।
दिनदहाड़े क़रीब 50 से ज़्यादा लोग एक घर पर लाठियों सरियों और पत्थरों से हमला कर देते हैं घर में महिलायें और बच्चे मौजूद रहते हैं और ये बदमाश घरों में घुस कर इन पर हमला कर देते हैं।
इन बदमाशों का जुल्म ये महिलायें और बच्चे सहते हैं लेकिन क़ानून चुप रहता हैं मामला सोमवार का हैं जब राजधानी जयपुर में गाड़ियों में भरकर आये बदमाशों ने सरेआम क़ानून की दज्जिया उड़ा दी।जयपुर में जमीन पर कब्जा करने आए बदमाशों ने परिवार पर लाठियों, सरियों और पत्थरों से हमला कर दिया। ये घटना मालपुरा गेट थाना इलाके की है जहां जमीन पर पहुंचते ही बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, इसके बाद लाठियों और सरियों से किए हमले में परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आई है। ऐसे में मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुहंची।सारी वारदात सीसीटीवी फ़ुटेज में क़ैद हो गई हैं।
पुलिस के मौक़े पर पहुँचने के बाद बदमाश मौक़े से फ़रार हुए लेकिन देर रात तक 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर सलाख़ों के पीछे डाल दिया फिलहाल मामले को लेकर मालपुरा गेट थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
ये घटना उस इलाक़े में हुई हैं जहां से सूबे के मुखिया यानी जिस विधानसभा सीट से जीत कर मुख्यमंत्री सदन में पहुँचे हैं जी हाँ आपको बता दे की ये इलाक़ा सांगानेर विधानसभा में आता हैं जहाँ से भजनलाल शर्मा विधायक हैं। बदमाशों की बात कहे तो ये बदमाश भरतपुर के रहने वाले ही बताये जा रहे हैं।और भरतपुर इलाक़े के होने की घौस भी देते हैं ।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को सुन शिकायत दर्ज कर ली हैं। पुलिस ACP विनोद विशनोई ने बताया कि आज सूचना मिली कि ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ हैं जिस पर दोनों पक्ष अपना अधिकार जता रहे हैं मामला पुलिस के पास आया हैं, पुलिस का अनुसंधान कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी।
वही जिस पक्ष के साथ मारपीट हुई हैं उनके परिवारजनों की बात करे तो महिलायें और बच्चे डरे हुए हैं ।