राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर से गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की शिकायत के आधार पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंहरंधावा ने नागौर जिला कांग्रेस कमेटी से तेजपाल मिर्धा, सुखाराम डोडवाडिया और भंवराराम सुबका को अगले 6 साल तक के लिए निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी से निष्कासित तेजपाल मिर्धा भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई भी हैं। इसके अलावा तेजपाल मिर्धा कुचेरा नगर पालिका से दूसरी बार अध्यक्ष हैं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव 2023 में खींवसर सीट से टिकट थमाकर चुनाव मैदान में उतारा था और वे चुनाव हार गए थे।