Home राजनीति कांग्रेस, DMK ने कच्चाथीवू पर तमिलनाडु को अंधेरे में रखा, वे प्रभावित मछुआरों के प्रति नकली दया दिखाते हैं- पीएम मोदी

कांग्रेस, DMK ने कच्चाथीवू पर तमिलनाडु को अंधेरे में रखा, वे प्रभावित मछुआरों के प्रति नकली दया दिखाते हैं- पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानी आज तमिलनाडु के वेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि कई दशक पहले कांग्रेस सरकार के दौरान इन लोगों ने कच्चातिवु को श्रीलंका को दे दिया था।

पीएम मोदी ने कहा कि किस कैबिनेट ने यह निर्णय लिया, इससे किसे फायदा हुआ? इस पर कांग्रेस कुछ नहीं कह रही है। कांग्रेस, डीएमके गिरफ्तारियों पर नकली दया दिखाते हैं लेकिन वे तमिलनाडु के लोगों को यह सच नहीं बताते कि कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया गया और तमिलनाडु के लोगों को अंधेरे में रखा गया।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार मछुआरों को छुड़ाने में मदद कर रही है, इतना ही नहीं श्रीलंका ने 5 मछुआरों को मौत की सजा दी थी लेकिन मैंने उन्हें जिंदा वापस लाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस ने न केवल मछुआरों के खिलाफ बल्कि देश के खिलाफ भी अपराधी के रूप में काम किया है।

बता दें कि चेन्नई में रोड शो करने वाले पीएम मेट्टुपालयम (कोयंबटूर) में एक और रैली को संबोधित करेंगे।

DMK सरकार पर भी साधा जमकर निशाना

वेल्लोर की जनता के बीच पहुंचकर पीएम मोदी ने राज्य की डीएमके सरकार पर भी जमकर निशाना साधते कहा कि परिवारवाद वाली पार्टी कांग्रेस और डीएमके कभी भी तमिलनाडु की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकती। पीएम मोदी ने कहा कि सेंगोल को जब देश की संसद में स्थापित किया गया था तो डीएमके ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि डीएमके के शासन में तमिलनाडु में विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। आज लूट का खुला खेल चल रहा है। डीएमके की नीति ‘फूट डालो और राज करो’ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here