Tuesday, December 24, 2024

लोकसभा आम चुनाव-2024 मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का किया औचक निरीक्षण

Must read

लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रकिया को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।  

गुप्ता ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजिनीयरों को ईवीएम मशीनों की मैपिंग, सीलिंग और सिक्वेंसिंग और सिंबल लोडिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां पदस्थापित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मॉक पोलिंग के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी ली और प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए यहां उपस्थित इंजिनीयरों को निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article