Thursday, December 26, 2024

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

Must read

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौंसी में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की चुनाव आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम जैसी मुहिम के दौरान मतदाताओं से गांव के विभिन्न विभिन्न चौराहों पर शपथ दिलवाई गई इस दौरान अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल , कनिष्ठ सहायक विस्सु जौरवाल सहित गांव के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे , स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया इससे पहले भी सतरंगी सप्ताह के तहत फॉल्क डांस , नाचेंगे गायेंगे वोट डालकर आयेंगे , अंगुली पर निशान राष्ट्र के , रंगोली जैसे कार्यक्रम भी इसी सप्ताह में आयोजित हो चुके उस दौरान पीईईओ हेमराज मीना , ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार अवस्थी , सरपंच प्रतिनिधि मुनेश कुमार मीना , स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर , अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल , पटवारी गुमान सिंह , समस्त बीएलओ सहित शिक्षा, पंचायतीराज, महिला बाल विकास, कृषि, राजस्व , चिकित्सा विभागों से सभी कार्मिक बढ़ चढ़कर स्वीप कार्यक्रमो को सफल बनाकर चुनाव आयोग द्वारा जो शत प्रतिशत मतदान की मुहिम है उसे सफलता की ओर ले जा रहे हैं , अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल ने बताया कि हमारे उच्च अधिकारीयों के निर्देशन ओर हमारी पूरी टीम की बदौलत विधानसभा चुनाव में ब्लॉक में प्रथम रहे थे उम्मीद है लोकसभा चुनाव में अब तक हुए रौंसी के मतदान के रिकॉर्ड भी टूटेंगे पटेल ने कहा कि हमारे बैग सदस्य अवकाश के दिनों में भी दूर दराज से मुख्यालय पहुंचकर स्वीप कार्यक्रमो में लगे हुए हैं यह इनकी कार्य के प्रति मॉरल ड्यूटी को दर्शाता है ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article