Home राज्य मुझे दिल में बड़ा संतोष है कि मैंने समाज व अपने शुभचिंतकों को सचेत करने का काम किया, देश के जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी पूर्ण की- भगत सिंह लोहागढ़

मुझे दिल में बड़ा संतोष है कि मैंने समाज व अपने शुभचिंतकों को सचेत करने का काम किया, देश के जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी पूर्ण की- भगत सिंह लोहागढ़

0

भरतपुर के लोहागढ़ किला स्थित महल खास में जाट जाति की प्रमुख पालों की सरदारी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भरतपुर लोक सभा क्षेत्र के सभी इलाकों और समाजों के प्रतिष्ठित महानुभावों ने बैठक में भाग लिया। इस आयोजित बैठक में सभी ने अपने भाव व्यक्त किए तथा देश, धर्म, समाज एवं सभी नागरिकों के रक्षा व प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली जी का सर्वसम्मति से समर्थन व्यक्त किया एवं समाज के कुछ स्वार्थपद व्यक्तियों के द्वारा निजी लाभ के लिए समस्त जाट समाज के ठेकेदार बनकर समाज को भ्रमित करने के प्रयत्नों पर पूरे समाज के प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया और उनके इस प्रकार के कुंचित प्रयासों की निंदा की। क्योंकि भरतपुर की समस्त जनता हमेशा से ही भारत और धर्म प्रेमी रही है, देश द्रोही नहीं, ऐसे सभी स्वार्थी तत्त्व जो समाज को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके इस कुक्रत्य के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

अपने भाषणों में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की तथा अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने उपस्थित सभी मुख्य व्यक्तियों को को विश्वास दिलाया कि अनवरत रूप से भरतपुर की जनता की सेवा करेंगे व भरतपुर के विकास कार्यों के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। समस्त जनता के लिए उनके द्वार सदैव खुले रहेंगे।

आज की इस बैठक में जिसमें जाट समाज के कई पालों की सरदारी एवं अन्य समाजों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सिनसिनवार, सौगरवाल, कुन्तल (खूटैला), सोलंकी, सिकरवार, डागुर, भगौर, इन्दोलिया, विसायती, चाहर आदि पालों के प्रमुख लोग मौजूद थे। इस सभा को संबोधित करते हुए इस सभा में आयोजनकर्ता भगत सिंह लोहागढ़, अशोक जगीना, भरतपुर जाट महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह कुंतल, मेघश्याम गुर्जर पार्षद, महाराजा जवाहर सिंह स्मरण समिति के सुधीर पाल सिंह, हीरा सिंह कुन्तल, थान सिंह, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. मोहक्म सिंह, आलोक शर्मा, केदार गुर्जर वारा सरपंच, रनवीर सिंह (रन्नो), राजन सिंह सोलंकी, दिनेश सिनसिनी, यदवीर सिंह सिनसिनी, सुरेन्द्र आजऊ, वीरो पहलवान ऊवार, लाखन पहलवान जघीना, प्रेम सिंह तुहिया, हुक्कम सिंह खरैरा, राम यादव सरपंच, सुगर सिंह दहवा, प्रेम सिंह दहवा, राजेन्द्र पचौरा, शिव सिंह दहवा, सेवू सावौरा, वीरेन्द्र जादोन सरपंच, प्रशांत (बबलू), कु. धर्मेन्द्र सिंह (अखिल भारतीय युवा जाट महासभा), शिवलहरी शर्मा (गावंडी), रिंकू यादव, गुलाब सिंह गोलपुरा, सुभाष चौधरी, आकाश चौधरी, अनिल विरहरू, बंटी लॉकी, लोकेश पहलवान सावौरा, संजू बना, धीरज, बंटी (सारस), हिटलर (सिनसिनी), आकाश चौधरी (एडवोकेट), जगदीश यादव, प्रहलाद अग्रवाल, बाबूलाल चहार, राधेश्याम जी (मडरपुर), मोरध्वज बिरहरू (अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा डीग जिला अध्यक्ष), प्रहलाद सिंह (उपसरपंच बिरहरू), हेतराम जी (पूर्व सरपंच बिरहरू), प्रेमसिंह (सरपंच तुहिया), राधाकृष्ण, विष्णु गोयल (आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स), आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here