केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय जयपुर दौरे पर रहे। जयपुर में लोकसभा जयपुर शहर प्रत्याशी मंजु शर्मा के पक्ष में अमित शाह ने आकर रोड़ शो किया। बीजेपी के जयपुर में हुए इस रोड़ शो का राजनीतिक फ़ायदा किसको कितना हुआ होगा ये बात अलग हैं लेकिन हाँ इस रोड़ शो में सबसे ज़्यादा फ़ायदा चोरों को हुआ। इस रोड़ शो में चोरों ने कई लोगों की जेबें साफ़ कर दी तो कई लोगों का मोबाइल ले उड़े। जिन लोगों का मोबाईल चोरी हुआ उनमे हवामहल के विधायक बालमुकुंदचार्य भी शामिल हैं। चोरों ने भीड़ में विधायक को भी नहीं छोड़ा। अमित शाह के इस रोड़ शो से चोरों की मौज हो गई। विधायक सहित एक दर्जन लोगों के मोबाईल चोरी हुए। भीड़ का फ़ायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस वीआईपी सुरक्षा में व्यस्त रही। अब माणक चौक और कोतवाली थाना पुलिस इन मोबाइल चोरों को तलाश कर रही हैं। अब सवाल उठता हैं कि पुलिस आगे भी ऐसी रैलियों में ऐसे अपराधियों पर किस तरह अंकुश कर पाती हैं।
मोबाइल चोरी से पीड़ितों ने ख़बर लिखने तक लिखित में FIR दर्ज़ नहीं कराई हैं। लेकिन NSC9 न्यूज़ के पास सूचना हैं कि पुलिस इन मोबाईल चोरों को ढूँढने में लग गई हैं। और जब मोबाईल लोकल विधायक का ही हो तो ज़िम्मेदारी दिखाकर चोरों को ढूँढकर मोबाईल लाना बनता हैं।