Tuesday, December 24, 2024

फर्जी डिग्री और सैकड़ों लोगों को सरकारी नौकरी लगाने वाली गैंग का नेटवर्क राजस्थान से बाहर फैलाया, कमीशन पर बना रखे थे एजेंट

Must read

फर्जी डिग्री और प्रमाण पत्रों से सैकड़ों लोगों को सरकारी नौकरी लगाने वाली गैंग का नेटवर्क राजस्थान से बाहर तक फैला हुआ है। सरकारी नौकरी के लिए डिग्री लेने दूसरे राज्यों से भी लोग इस गैंग के पास आया करते थे।

10 साल से सक्रिय गिरोह ने इतना बड़ा जाल फैलाया कि कमीशन पर एजेंट बना रखे थे, जो अभ्यर्थियों के लिए फर्जी डिग्री और प्रमाण पत्र लेने के लिए आते थे। यू-ट्यूब चैनलों के जरिए ये लोग कमजोर अभ्यर्थियों के संपर्क में आते और उनकी जरूरत को देखकर ये लोग फर्जी डिग्री ही नहीं डमी कैंडिडेट की भी व्यवस्था करते थे। गैंग के मास्टरमाइंड कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बैठे हैं।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरोह की ओर से फर्जी डिग्री, फर्जी मेडल और बैक डेट में एडमिशन दिलाने का काम किया जाता है। मामले में आरोपी सुभाष पूनिया निवासी बेरासर घुमाना थाना राजगढ़ (चूरू), उसके बेटे परमजीत हाल पीटीआई राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गुर्जा पंचायत समिति बसेड़ी (धौलपुर) और प्रदीप शर्मा निवासी सरदार शहर (चूरू) को गिरफ्तार किया।इनसे पूछताछ के बाद बीकानेर सीबीईओ ऑफिस में यूडीसी मनदीप सांगवान, उच्च माध्यमिक स्कूल देशनोक (बीकानेर) में यूडीसी जगदीश और फर्जी डिग्री प्रिंट करने वाले राकेश कुमार निवासी सरदारशहर (चूरू) को भी गिरफ्तार किया । गिरोह के पकड़े गए सभी 6 आरोपी 16 अप्रैल तक रिमांड पर है। गिरोह में शामिल 11 सदस्यों को एसओजी टीम ने चिह्नित किया है, जिनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि उनकी मौजूदा समय में सबसे बड़ी परेशानी फोर्स की है। उनके अधिकारी इस समय चुनाव ड्यूटी पर लगे हुए हैं। इस समय जब एसओजी को सबसे अच्छे अधिकारी की जरूरत है तो उनको चुनाव ड्यूटी देनी पड़ रही हैं। इसके कारण गिरफ्तारी और कार्रवाई रुकी हुई है। चुनाव के बाद दोबारा से एसओजी एक्शन मोड पर दिखाई देने वाली है। एसओजी अभी उन लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है, जिनके भागने की संभावना है। फर्जी डिग्री देने वाले लोग बिना यूनिवर्सिटी की मिलीभगत के इतना बड़ा काम नहीं कर सकते हैं। आने वाले दिनों ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी पर एसओजी एक्शन करेगी।
एसओजी ने गिरोह के बदमाशों से ओपीजेएस सहित 7 यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र, भरी हुई उत्तर पुस्तिकाएं, सैकड़ों स्टूडेंट की मार्कशीट, आधार कार्ड, यूनिवर्सिटी की फर्जी सील, चेक बुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी 50 हजार से 2 लाख तक रुपए में फर्जी डिग्री बेच रहे थे।

आरोपियों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि सुभाष पूनिया दलाली का काम करता है। पीटीआई परमजीत यूनिवर्सिटी में बैक डेट में एडमिशन दिलाने, फर्जी खेल प्रमाण पत्र, फर्जी मेडल और फर्जी डिग्री देने का काम करता है। मनदीप और जगदीश सरकारी नौकरियों में भारत के लिए खेल कोटे से आवेदन करने वाले, खेलों के जरिए भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को ढूंढ कर लाते थे और उनको परमजीत को सौंप देते थे। परमजीत उनसे लाखों रुपए वसूल कर फर्जी डिग्री बनाकर दे देता था।
डीआईजी एसओजी परिस देशमुख ने बताया कि खास बात यह है कि मनदीप ने अपनी पत्नी सुमन समेत 100 से ज्यादा लोगों को फर्जी डिग्री, खेल प्रमाण पत्र और मेडल के जरिए पीटीआई जैसी नौकरियां लगवा दी। सरकारी नौकरी लेने वालों की संख्या सैकड़ों में होने वाली है। हालांकि जैसे ही एसओजी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया तो फर्जी डिग्री डमी कैंडिडेट खेल प्रमाण पत्र के जरिए पीटीआई की नौकरी हासिल करने वाली मनजीत की पत्नी सुमन और उसके अन्य रिश्तेदार गणपत लाल, विक्रम, नरेंद्र सिंह फरार हो गए।

एसओजी की जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि मनदीप और जगदीश सरकारी नौकरियां के लिए खेलकोटे के तहत और खेल प्रमाण पत्र के तहत आवेदन करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की खोज सोशल मीडिया के जरिए करते थे। मनदीप और जगदीश ने यूट्यूब पर अपने चैनल और पेज भी बना रखे थे, जहां दोनों बदमाश एक बड़ा विज्ञापन देकर युवाओं को बरगलाते थे। खेल कोटे से होने वाली भर्ती में किसी भी प्रकार की कोई कमी रह जाती थी तो यह शख्स फर्जीवाड़ा कर उन कमियों को दूर करते और उनको सरकारी नौकरी लगने का दावा भी करते थे।
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी सहित  कई यूनिवर्सिटी इस फर्जीवाड़े में शामिल है। अगर कोई भी जांच एजेंसी उनके खिलाफ जांच पड़ताल करती तो यह शख्स पहले से ही उत्तर पुस्तिकाएं भी तैयार करवा लेते थे, ताकि उनकी चोरी किसी के पकड़ में ना आ सकें। ग्रुप की जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री के जरिए पीटीआई सरकारी नौकरियां हासिल की। यह तमाम अभ्यर्थी अब एसओजी की रडार पर हैं।

गैंग का सरगना सुभाष पहले ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में काम करता था। अपनी सांठगांठ से सुभाष ने कई यूनिवर्सिटी में अच्छे संबंध बना लिए थे। इसी के चलते उसने मनदीप, जगदीश और प्रदीप को अपने गैंग में शामिल कर लिया। वहीं राकेश अपनी प्रिंटिंग की दुकान चलाता था और इसी दुकान पर फर्जी डिग्रियां तैयार करवाकर दी जाती थी। एसओजी ने राकेश और प्रदीप के यहां से लैपटॉप, कंप्यूटर सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके साथही सैकड़ों स्टूडेंट की मार्कशीट, फर्जी डिग्रियां, माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत चरित्र प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। एसओजी बरामद किए गए अब इन सर्टिफिकेट्स और डिग्री के आधार पर उन सभी अभ्यर्थियों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने फर्जी डिग्री के लिए बड़े पैमाने पर रुपए दिए हैं। फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी हासिल कर सरकारी विभागों में कार्यरत तमाम लोगों पर अब गिरफ्तारी होना बाकी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article