लोकसभा चुनाव में आज राजस्थान की 12 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान हो रहा हैं। एनएससीपीएल के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने परिवार सहित वोट डाला। उन्होंने मतदान की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीक़े से हो रहे हैं चुनाव आयोग ने लोकल प्रशासन के साथ अच्छी तैयारी की हैं जिससे मतदाता को परेशानी नहीं हो रही हैं।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के मतदाताओं का आंकड़ा 2.32 करोड़ था।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार, 12 लोकसभा क्षेत्रों में सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 हैं, जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला एवं 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इनके साथ ही इस क्षेत्रों से 1,14,069 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के लगभग 7.99 लाख नव मतदाता पहली बार लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं।