Home राजनीति केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में रोड शो,रात्रि विश्राम और 26 अप्रैल कोहोने वाले 13 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को लेकर मंथन,मुख्यमंत्री शर्मा रहेंगे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में रोड शो,रात्रि विश्राम और 26 अप्रैल कोहोने वाले 13 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को लेकर मंथन,मुख्यमंत्री शर्मा रहेंगे मौजूद

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार रात को उदयपुर से भाजपा के प्रत्याशी मन्ना लाल रावतलाल रावत के पक्ष में रोड शो किया। इसके अलावा वे रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे और भाजपा के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए वहां के प्रमुख नेताओं के साथ रणनीतिपर चर्चा कर विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे।

उदयपुर में भाजपा के उम्मीदवार की स्थिति बहुत अधिक मजबूत नहीं है।यही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह13 लोकसभा क्षेत्रमें 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहलेभाजपा उम्मीदवारों की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा भी करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

पहले चरण के चुनाव में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अमित शाह ने यह नई रणनीति बनाने का फैसला किया है।प्रदेश में कम मतदान होने का भी भाजपा पर किस प्रकार का असर जाएगा इस पर भी मंथन किया जा रहा है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उदयपुर में ही मौजूद है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभा करने जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here