भाजपा ने राजपूत वोटो को अपने पक्ष में करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से चित्तौड़, राजसमंद और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम बनाए हैं।
20 अप्रैल शनिवार को चित्तौड़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में निंबाहेड़ा में दोपहर 12:45 बजे माल गोदाम से शेखावत सर्कल रोड शो करेंगे रोड शो के बादयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह के समर्थन में भीम के मेला ग्राउंड पर दोपहर 2:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में जोधपुर में सायकाल 5:20 बजे पर रोड शो करेंगे।