पूर्व राज्यमंत्री एवं बाल अधिकार आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी चार दिन के दौरे पर आयी जो लोकसभा चुनाव के दौरान टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार सुखबीर सिंह ज़ोनापुरिया के लिये क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र निवाई, टोंक उनियारा सवाई माधोपुर वि गंगापुर सीटी बामनवास में जनसंपर्क किया साथ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर 36कॉम के मतदाताओं से भाजपा को अधिक से अधिक मतदान करने व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर ताक़त देने के साथ साथ भारत के नुतन सूर्योदय एवं विकास के नये आयीं स्थापित करने व विकसित भारत की संकल्पना को लिये पूरा करने के लिये करे मतदान का संकल्प दिलाया और शगुन के लिये पीले चावल वितरित किए ।
जनसंपर्क में टोंक भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत मेहता , महिला मोर्चा की राजकुमारी शर्मा , अंकित शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता साथ रहे ।
सवाई माधोपुर से भाजपा कार्यकर्ता मधुमुकूल चतुर्वेदी , आशा शर्मा , बालकिशनशर्मा आदि ने मनन चतुर्वेदी का स्वागत किया व जनसंपर्क में शामिल रहे ।