कोटा में रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने रविवार को भदाना क्षेत्र में 55 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम की हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपी नशेड़ी बेटे महावीर (34) को गिरफ्तार किया है। काम धंधे पर जाने व नशा छोड़ने की कहने पर गुस्साए बेटे ने ही कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता की निर्मम हत्या की थी।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सोमवार को थाना रेलवे कॉलोनी के भदाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या की सूचना पर एसएचओ पंकज प्रोबेशनर आईपीएस मय टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक 55 वर्षीय दयाराम का बड़ा बेटा राधेश्याम झालावाड़ जेल में बंद है तथा छोटा बेटा महावीर नशेड़ी प्रवृत्ति का है। मृतक की पत्नी राम जानकी मजदूरी करके जीवन यापन करती है। शाम 4:00 बजे किसी ने टापरी के बाहर खून देखकर राम जानकी को सूचना दी। जब वह घर पहुंची तो महावीर ने कहासुनी पर पिता की हत्या करना बताया और वहां से फरार हो गया।
आरोपी बेटे की तलाश के लिए गठित की गई विशेष टीम द्वारा आरोपी को चंबल नदी के किनारे गंगायचा गांव के पास से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पूछताछ में सामने आया कि काम धंधा नहीं करने व नशा करने के कारण उसका पिता रोज-रोज गुस्सा करता था। इस बात से आक्रोशित होकर उसने अपने बीमार पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।