Sunday, October 13, 2024

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनावों का दूसरा चरण 26 को, भाजपा नेताओं का संकल्प पहले मतदान फिर जलपान

Must read

जयपुर, 25 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल का होगा। मतदान के दूसरे चरण के तहत प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। भाजपा नेताओं के साथ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जहां आमजन से बढ़—चढ़कर मतदान करने की अपील की है, वहीं स्वयं भी पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को चरितार्थ करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी प्रात: 6.15 बजे सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंथी स्थित सिद्धार्थ सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 147 पर प्रात:7.15 बजे मतदान करेंगे। वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 32 में प्रात:8 बजे मतदान करेंगी। राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में, सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाडा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे। जालोर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे। वहीं कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में प्रात: 9 बजे तथा भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाडा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे।

वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में प्रात: 7 बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60 में, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोडा रायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर कोटा के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह 7 बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा श्रीचंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे। वहीं भीम विधायक हरि सिंह रावत भीम के नंदावट के बूथ नंबर 53, राजसमंद​ विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजनगर के गांधी सेवा सदन के बूथ संख्या 103 में, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा नाकोडा कॉलोनी के मतदान केंद्र पर प्रात: 8 बजे, किशनगंज विधायक ललित मीणा गदरेटा में प्रात: 7 बजे, अंता विधायक कंवरलाल मीणा अकलेरा में प्रात: 7 बजे, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी छीपा बडौद पुरानी इमारत में प्रात: 7 बजे मतदान करेंगे।
अजमेर लोकसभा के अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में प्रात: 7 बजे, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में 7 बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में 7 बजे,केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम बूथ संख्या 115 में प्रात: 7 बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में 7 बजे, किशनगढ से भागीरथ चौधरी बूथ संख्या 49 में प्रात: 7 बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में 7 बजे मतदान करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article