Sunday, October 13, 2024

राजस्थान राज्य में बची हुई 13 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान

Must read

देश के लोकसभा चुनाव 24 के तहत कल दूसरे चरण का मतदान होगा, वही राजस्थान राज्य में कल दूसरे चरण में 12 सीटों पर मतदान होगा। जिसमे बीजेपी के दिग्गज ओम बिरला, सी पी जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, कैलाश चौधरी, पी. पी. चौधरी, सुखवीर सिंह जौनपुरिया, दुष्यंत सिंह, भगीरथ चौधरी के साथ कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा, वैभव गहलोत, प्रहलाद गुंजल, संगीता बेनीवाल, उर्मिला जैन भाया के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद होगा।

राजस्थान में दूसरे चरण में टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण में बाड़मेर-जैसलमेर सीट ऐसी है जहा पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी त्रिकोणीय मुकाबले में फसे दिख रहे है। इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस को निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।दूसरी ओर कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बीजेपी के ओम बिरला और कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल के बीच टक्कर है। जालोर-सिरोही सीट काफी हॉट है जहा पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत है जबकि बीजेपी की ओर से लुंबाराम चौधरी मैदान में हैं। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट भी बड़ी चर्चाओं में हैं जहां बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह मालवीय हैं तो दूसरी ओर BAP से राजकुमार रोत है जिन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. इस सीट पर भी कड़ी टक्कर देखी जा रही है। यह तो आने वाले वक्त ही बतायेगा की जनता का समर्थन किसे मिलता है। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article