Home राजनीति भाजपा विधायक समाराम गरासिया को माइनर हार्ट अटैक, पालनपुर के निजी अस्पताल में कराया भर्ती, एक स्टेंट डाला,तबीयत ठीक,मुख्यमंत्री शर्मा ने फोन कर जाने हाल

भाजपा विधायक समाराम गरासिया को माइनर हार्ट अटैक, पालनपुर के निजी अस्पताल में कराया भर्ती, एक स्टेंट डाला,तबीयत ठीक,मुख्यमंत्री शर्मा ने फोन कर जाने हाल

0

सिरोही में आबू-पिंडवाड़ा से भाजपा विधायक समाराम गरासिया को शनिवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें आबूरोड के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। ईसीजी में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर पालनपुर (गुजरात) रेफर किया गया। जहां एक निजी हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज नजर आने पर एक स्टेंट डाला गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें फोन कर तबीयत के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री शर्मा ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।

विधायक समाराम गरासिया शनिवार को तलहटी के गोलिया (आबूरोड) में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। दोपहर बाद होटल में उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ। उन्हें राजकीय अस्पताल आबूरोड ले जाया गया।

जहां अस्पताल प्रभारी डॉ. पीएन गुप्ता सहित चिकित्सकों की टीम पहुंची और ईसीजी करवाई गई। इसमें माइनर हार्ट अटैक होने की सम्भावना जताई गई। उन्हें एम्बुलेंस से गुजरात के पालनपुर रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here