Monday, October 14, 2024

लोकसभा चुनाव-2024: 18-19 वर्ष आयु के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

Must read

राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 18-19 वर्ष आयु के कुल पंजीकृत 16 लाख 64 हजार 845 नव मतदाताओं में से कुल 9 लाख 91 हजार 505 ने मतदान किया है। इस आयु वर्ग के करीब 60 फीसदी मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 77.93 फीसदी मतदान बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 47.44 प्रतिशत मतदान करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। 4 लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत के अधिक मतदान हुआ है। वहीं, 10 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां इस श्रेणी के औसत मतदान से अधिक मतदान हुआ है।

लोकसभा क्षेत्रवार 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत: बांसवाड़ा: 77.93, बाड़मेर: 74.59,कोटा: 73.39, जोधपुर: 72.25, चित्तौड़गढ़: 67.39, झालावाड़-बारां: 63.44,जयपुर: 62.43, गंगानगर: 62.01,जालोर: 61.63, चूरू: 61.2, अजमेर: 58.35, पाली: 57.74, उदयपुर: 57.2, सीकर: 55.15,अलवर: 55.08, टोंक-सवाई माधोपुर: 54.97, नागौर: 54.8,बीकानेर: 54.18, राजसमंद: 54.11, झुंझुनूं: 54, दौसा: 53.83, भीलवाड़ा: 53.27, जयपुर ग्रामीण: 51.66,भरतपुर: 50.5, करौली-धौलपुर: 47.44 प्रतिशत युवाओं ने मतदान किया।

बाड़मेर में वर्ष 2019 को मुकाबले 8.16 प्रतिशत की वृद्धि

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान 18-19 वर्ष आयु के कुल पंजीकृत 13,82,834 नव मतदाताओं में से कुल 10,60,637 ने मतदान किया था। इस दौरान इस श्रेणी के करीब 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 4 लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले अधिक मतदान दर्ज किया गया है। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 में 66.43 फीसदी मतदान हुआ था, इस बार यह आंकड़ा 74.59 फीसदी हो गया है। वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 67.95 प्रतिशत से बढ़कर 73.39 प्रतिशत, अलवर में 54.41 प्रतिशत से बढ़कर 55.08 और गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 61.48 प्रतिशत से बढ़कर 62.01 प्रतिशथ हो गया है। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 8.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोटा लोकसभा क्षेत्र में 5.44 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।

92 विधानसभा क्षेत्रों में औसत से अधिक मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नव मतदाताओं के औसत मतदान से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। साथ ही, 5 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 99.37 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 95.81 प्रतिशत और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 97.62 प्रतिशत और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article