झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव बोरदा में सोमवार रात को दलित दूल्हे की निकासी के दौरान पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में डीजे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव बोरदा में सोमवार रात को दलित दूल्हे की निकासी के दौरान पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में डीजे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी के चोटें नहीं आई। पुलिस ने पथराव मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस जाप्ते व प्रशासन के बीच निकासी निकाली गई।
ने निकासी में अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को परिवाद दिया था। इस पर सदर थाना पुलिस की मौजूदगी में सोमवार रात 8 बजे निकासी शुरू हुई।
जानकारी के अनुसार, गाँव बोरदा निवासी दूल्हा रामलख़न मेघवाल ने निकासी गुर्जर मोहल्ले से निकल रही थी, इसी दौरान तीन-चार लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद निकासी को रोकना पड़ा। मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रणकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने गांव नानौर निवासी बलवंत गुर्जर, बोरदा निवासी गोवर्धन गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
दूल्हे की मांग पर मंगलवार दोपहर 2 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, थानाधिकारी सदर, शहर, कोतवाली, सुनेल, असनावर, रटलाई, बकानी, रायपुर थाने के करीब 150 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में निकासी निकाली गई